आई फ्लू के लक्षण, कारण व उपाय हिंदी में

आई फ्लू, जिसे आम तौर पर पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है, ये बारिश के मौसम में होनेवाली एक आम समस्या है। 

आई फ्लू के लक्षण. 1 आंखों में खुजली या रेत जैसा अहसास होना. 2 आंखों की सफेद भाग लाल होना. 3 आंखों से पानी निकलना.

आई फ्लू के कारण

लम्बे समय तक बारिश के पानी में भीगना या लम्बे समय तक पसीने में काम करने के वजसे भी आँखों में इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है।

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस बैक्टीरिया के कारण होता है जैसे की दूषित हाथों, कॉन्टैक्ट लेन्सेस, मेकअप जैसे सोर्सेस से बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण भी हो सकता है।

आई फ्लू से बचने के उपाय. खासकर अपनी आंखों को छूने से पहले, अपने हाथ अक्सर धोते रहें ताकि संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो।

अगर आपको कंजंक्टिवाइटिस है यानि आई फ्लू ( Eye Flu ) से पीड़ित है, तो आंखों का मेकअप न करें और दूसरों के साथ इसे शेयर न करें, ताकि बाकि लोग Eye flu से संक्रमित न हो।

आई फ्लू होने पर क्या करे ?   अपनी आँखों को गुनगुने पानी से क्लीन करे। याद रहे अपनी आँखों को क्लीन करने के पहले अपने हाथ साबुन से स्वच्छ धो ले।

To Read Full Article  Click Below