आजकल दुनिया की हर दूसरी लड़की में ओपन पोर्स ( Open Pores ) की समस्या दिखाई देती है। हर लड़की को लगता है की उसकी त्वचा साफ़ और निखरी हो। इसलिए अक्सर लड़किया हर वो कोशिश करती रहती है जिससे उसकी त्वचा खूबसूरत और जवां दिखे। लेकिन आजकल के इस बदलती लाइफस्टाइल के कारण अक्सर त्वचा पे कोई न कोई समस्याएं आती रहती है। प्रदुषण,धूल, मिटटी के कारण कोई भी लड़की स्किन प्रोब्लेम्स से नहीं बच पाती। अपने स्किन प्रोब्लेम्स को छुपाने के लिए लड़किया अपने चेहरे पर मेकअप की परत लगाती रहती है। लेकिन अगर आपको ओपन पोर्स ( Open Pores ) की परेशानी होती है तो दुनिया का कोई भी मेकअप उन्हें छुपा नहीं पायेगा। लेकिन आप घबराये नहीं, क्यों की आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में ओपन पोर्स हटाने के कुछ उपाय बताएँगे जिससे आपके ओपन पोर्स कम होने लगेंगे।
क्या होते है ओपन पोर्स|What Are Open Pores
जिनकी ऑयली स्किन होती है उनमे अक्सर ओपन पोर्स की समस्या देखि जाती है, ओपन पोर्स ( Open Pores ) यानी तैलीय त्वचा पे जो छोटे छोटे छिद्र दिखाई देते है उन्हे हम ओपन पोर्स ( Open Pores ) कहते है। ये पोर्स त्वचा में गन्दगी जमा करते है और वो बंद हो जाते है। पोर्स बंद होनेसे पिम्पल्स, ब्लैकहेड्स, झुरिया आने लगती है और इससे हमारी त्वचा पुरानी और बेजान दिखने लगती है। वैसे तो हमारे त्वचा में से धूल मिटटी और विषाक्त पदार्थ हटने के लिए पोर्स तो महत्वपूर्ण ही होते है लकिन इसका अधिक बढ़ जाना भी परेशानी का कारण बन सकता है।
पोर्स के दो मुख्य प्रकार होते है :
1.खुले पोर्स (Open Pores):
इनमें से कुछ ऐसे पोर्स होते है जो त्वचा की सतह पर खुले होते हैं और ये अपने आँखों से दिखते हैं। ये पोर्स खुले आँखों से दिखाई देते है क्योंकि वे त्वचा के सतह से बाहर आते हैं।
2.बंद पोर्स (Closed Pores):
ये पोर्स त्वचा के सतह के नीचे चले जाते हैं और कभी-कभी त्वचा पर सफेद या ब्लैकहेड्स के रूप में दिख सकते हैं। इन पोर्स को बंद पोर्स कहा जाता है क्योंकि वे त्वचा के अंदर बंद हो सकते हैं और त्वचा के सतह पर खुले नहीं दिखते हैं।
चेहरे पर पोर्स खुले क्यों दिखाई देते है|Why Do Pores Appear Open On The Face
- UV रेज : हमारी त्वचा में जो ग्रंथिया पायी जाती है वो सूर्य की संपर्क में आनेसे विकसित होने लगती है जिससे हमे ओपन पोर्स ( Open Pores ) की समस्या होने लगती है।
- त्वचा में अधिक तेल उत्पादन होना : अगर आपकी आपकी त्वचा की प्रकृति तैलीय है यानी आपकी त्वचा अधिक तेल उत्पादन करती है तो उस तेल के कारन पोर्स ओपन होते है।
- स्वच्छता : अगर आप अपनी त्वचा को नियमित रूप से नहीं धोते है तो आपको ओपन पोर्स ( Open Pores ) परेशांन कर सकते है।
- बढ़ती उम्र (एजिंग) : बढ़ती उम्र के साथ साथ हमारे स्किन की कोशिकाएं कोलेजन और इलास्टिन खो देती है उससे आपको ओपन पोर्स की समस्या होने लगती है।
- इलास्टिन के साथ-साथ Collagen भी एक और महत्वपूर्ण प्रोटीन होता है, जो आपकी त्वचा में सुदृढ़ता बनाए रखने में मदद करता है। त्वचा के स्वस्थ और युवा दिखने के लिए, इलास्टिन और कोलेजन का संतुलन महत्वपूर्ण हैं।
चेहरे के खुले पोर्स हटाने के घरेलू उपाय| Home Remedies To Remove Open Pores
- पपीता
आपने पपीते के फेशियल के बारे मे अक्सर सुना होगा क्यों की इससे हमारी स्किन टाइट और ब्राइट होती है। पपीते को मसलकर उसमे गुलाबजल डाले और अपने चेहरे पर लगाए। इसे लगानेसे आपकी स्किन पर शाइन भी आएगी। - संतरा
संतरा भी हमारे स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। उसके छिलके को पीसकर उसकी पाउडर बना ले और उसमे थोडासा गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए। सूखने के बाद अपना चेहरा धो दे। इसे लगाने से भी आपके चेहरे के ओपन पोर्स बंद हो जाएंगे। - बादाम
बादाम को रातभर दूध में भीगकर रखे और सुबह उसे पीस कर अपने चेहरे पर लगाए। इससे आपके चेहरे की रंगत निखरेगी और आपके चेहरे के खुले पोर्स भी बंद हो जाएंगे। - अंडा
अंडे में एंटी एजिंग पॉपर्टी होने के कारन ये आपके चेहरे पर कसाव लाता है और झुरिया भी कम करता है।अंडे के सफ़ेद भाग को निकलकर उसे अपने चेहरे पर लगाकर उसे 10 -15 मिनट बाद धो दे। इससे आपके ओपन पोर्स धीरे धीरे बंद होने लगेंगे। - निम्बू
हमारी त्वचा के लिए निम्बू काफी फायदेमंद माना जाता है। क्यों की ये विटामिन सी से भरपूर होता है। कॉटन की मदत से अपने चेहरे पर निम्बू का रस लगा ले और उसे सूखने के बाद अपना चेहरा धो दे। निम्बू क्लीनिंग एजेंट के तरह काम करता है और ये हमारे पोर्स को छोटा करने में मदत करता है। - मुल्तानी मिटटी
मुल्तानी मिटटी को गुलाबजल, दही और थोड़े हनी के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाए। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होगी और आपके पोर्स भी कम होने लगेंगे। - टमाटर
टमाटर के रस को रोजाना अपने साफ़ चेहरे पर लगानेसे आपका चेहरा ब्लीच होगा और पोर्स भी धीरे धीरे कम हो जाएंगे।
रात में भूलकर भी ना खाये ये 5 चीज़े | This 5 Food To Avoid At Night
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय ले।
2 thoughts on “Chehre Par Ke Open Pores Kaise Hataye|चेहरे पर के ओपन पोर्स कैसे हटाए”