ऑयली स्किन (Oily skin) के लिए मेकअप करना अपने आप में ही बहुत मुश्किल काम है। क्यों की ऑयली स्किन में मुहासे, रोमछिद्रे, चेहरे पर अत्याधीक ऑइल आना आदि जैसी समस्या अधिक ज्यादा होती है, इसलिए ऑयली स्किन को विशेष देखभाल की जरुरत होती है। ताकि चेहरे पर से अतिरिक्त तेल से छुटकारा पा सके।
मेकअप एक ऐसी चीज़ है, जिसे सही तरीके से किया जाए तो व्यक्तित्व में निखार आ जाता है। वैसे तो हर लड़की अपने आप में खूबसूरत और ख़ास होती है लेकिन अगर वो अच्छी तरह से मेकअप करे तो उसकी खूबसूरती कई गुना और बढ़ जाती है।
ऑयली स्किन के लिए कुछ घरेलु नुस्खे | Some Home Remedies For Oily Skin.
- संतरे के रस को अपने फ्रीजर में स्टोर करे। इस क्यूब को अपने चेहरे पर अच्छे से मले ये आपके चेहरे को गन्दगी और तैलीय पन को दूर करता है।
- नारियल पानी में चन्दन पाउडर ,मुल्तानी मिटटी और एक चुटकी हल्दी मिलकर उसकी पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर 10 -15 मिनट तक रखे, फिर अपना चेहरा पानी से धो दे इस फेस मास्क से आपकी त्वचा में निखार आएगा इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाए।
- मुलतानी मिट्टी- ऑइली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मुलतानी मिट्टी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी लेकर उसमे थोड़ा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. इससे आपके चेहरे से ऑयल कण्ट्रोल होगा और आपके चेहरे में निखार आएगा।
मेकअप से पहले अपनी ऑयली स्किन को कैसे तैयार करे? | How To Prepare Your Oily Skin Before Makeup
ऑयली स्किन पर मेकअप ज्यादा देर टिका रहने के लिए उसका ऑयल फ्री बेस मेकअप करना बहुत हे जरुरी है, उससे आपका मेकअप ज्यादा देर टिकने के साथ साथ आपके चेहरे पर ऑयल भी नहीं आएगा।
क्लींजिंग ( Cleansing )
मेकअप करने से पहले, अपने चेहरे को oil-free फेस वॉश या फोम फेस वाश से साफ करें। इससे एक्सेस तेल और गंदगी हट जाएगी। या आप आयल फ्री क्लीन्ज़र का भी इस्तेमाल कर सकते है। ऑयली स्किन के लिए सैलिसिलिक ( Salysilic ) एसिड (Acid ) फार्मूला वाला क्लीन्ज़र इस्तेमाल करे ये आपकी स्किन को रुखा किये बिना एक्सफोलिएट करने में मदत करता है।
टोनर ( Toner )
क्लींजिंग के बाद बारी आती है टोनर की,टोनर आपके पोर्स को टाइटन करता है , जिससे तेल बनना कम होता है। आप गुलाब जल या ऑयल-फ्री टोनर का इस्तेमाल कर सकते है।
मॉइस्चराइज़िंग ( Moisturizing)
टोनर के बाद आप ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगाए क्यों की ऑयली त्वचा को भी मॉइस्चराइज़ की ज़रूरत होती है। इससे आपकी त्वचा hydrated रहेगी और आपकी स्किन ऑयल फ्री रहेगी।
ऑयली स्किन के लिए कैसे मेकअप करे ? | How To Makeup For Oily Skin ?
प्राइमर (Primer)
आपके चेहरे पर से निकलने वाला सीबम ( अतिरिक्त तेल ) को नियंत्रित रखने के लिए आप प्राइमर जरूर लगाए प्राइमर लगाना बेहद जरुरी है ये न सिर्फ आपके चेहरे पर का तेल को नियंत्रित रखता है बल्कि आपके मेकअप को लम्बे समय तक ठीके रहने में मदत करता है, वही इसे लगानेसे आपका फाउंडेशन भी टिका रहेगा।
फाउंडेशन (Foundation)
प्राइमर लगाने के बाद अब आपकी स्किन पूरी तरह से मेकअप करने के लिए तैयार हो चुकी है।अब आप सबसे पहले फाउंडेशन लगाए। फाउंडेशन का चुनाव आप अपनी स्किन टोन के अनुसार करे।ऑयल-फ्री, मैट फिनिश फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। ज़्यादा मात्रा में फाउंडेशन न लगाएं, सिर्फ ज़रूरत के हिसाब से लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए आप अपने फाउंडेशन में थोडासा मॉइस्चराइज़र मिलाये और इसे अपने चेहरे पर व् अपनी गर्दन पर हलके हाथो से लगाए। फाउंडेशन लगाने के लिए आप ब्लेंडिंग स्पॉन्ज का भी इस्तेमाल कर सकते है।
कंसीलर (Concealer)
कंसीलर लगते समय आप ऑयल-फ्री कंसीलर का चयन करें। कंसीलर आपके चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदत करता है। इसके अलावा आपके आँखों के निचे काले घेरों को भी कंसीलर छुपाता है कंसीलर आप ब्रश या अपनी ऊँगली की मदत से लगा सकते है।
पाउडर ( Powder )
कंसीलर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को आप स्पॉन्ज से लगाते हुए मेकअप को सेट करे। इससे मेकअप सेट होता है और ऑयल कंट्रोल होता है।
ब्लश (Blush)
ऑयली स्किन पर डार्क ब्लश का इस्तेमाल कभी न करे। ब्लश लेते वक़्त हमेशा पाउडर ब्लश का चुनाव करे क्यों की क्रीम ब्लश ऑयली त्वचा पर ज़्यादा अच्छा नहीं लगता है।
आई मेकअप (Eye Makeup)
आप अपने आई मेकअप के लिए भी ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें, ताकि वो ऑयल से स्मज न हो सके।
लिप मेकअप (Lip makeup)
लिपस्टिक चुनने से पहले अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें।हमेशा मैट फिनिश लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो ऑयली शाइन को कम करते हैं।
सेटिंग स्प्रे (Setting spray)
मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। ये मेकअप को बनाए रखता है और ऑयली शाइन को कम करता है।
ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स ( Makeup Tips For Oily Skin )
- ऑयली स्किन वालों को अपनी स्किन दिन में दो बार धोनी चाहिए ताकि उससे चेहरे पर से अतिरिक्त ऑयल कण्ट्रोल में रहता है।
- ऑयली स्किन वालों को न सिर्फ अपनी स्किन को हर रोज मॉइस्चुराइजर लगाना चाहिए बल्कि अपनी स्किन को हाइड्रेट भी रखना चाहिए। इसके लिए आप प्रचुर मात्रा में पानी पिए।
- अगर आप मेकअप के दौरान कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका चुनाव काफी सावधानी से करे । बहुत से ब्रांड बेस्ट होने का दावा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपके स्किन के रोमछिद्रों को पूरी तरह से बंद कर देते हैं, जिससे आपका चेहरा बदसूरत दिख सकता है। ऐसे में आप मैट कॉम्पैक्ट का चयन करें।
- अगर आपको लगे कि मेकअप करते समय अतिरिक्त तेल निकल रहा है, तो किसी ब्लोटिंग पेपर से इसे सेट करते रहें। ब्लोटिंग पेपर त्वचा से अतिरिक्त ऑयल हटाने में मदद करता है।
- पाउडर लगाना तो जरूरी है, लेकिन इसका अत्यधिक इस्तेमाल आपकी स्किन पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए, पाउडर को थोड़ी मात्रा में ही लगाएं।
- ऑयली स्किन के लिए मेकअप करते समय ऐसे उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहिए, जो खास ऑयली स्किन के लिए बने हों। ऐसे में टी ट्री, बेंटोनाइट उत्पादों का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।
- हमेशा ऑयल-फ्री, मैट फ़िनिश या पाउडर बेस्ड फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें. ये आपके चेहरे के ऑयली इफेक्ट को कम करता है और इसे सॉफ्ट लुक देता है। अगर आप काफी नैचुरल लुक चाहती हैं तो आप टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- अपनी स्किन टोन से हल्का शेड वाला फाउंडेशन खरीदें, क्योंकि ऑयली चेहरे पर फाउंडेशन का प्रभाव गहरा हो जाता है।
- ऑयली स्किन के लिए थोड़ा सा फाउंडेशन ही काफी होता है। अगर आप फाउंडेशन की ज्यादा परत लगाती हैं, तो बाद में यह पैची मेकअप दिखने लगेगा ।
- हमेशा क्रीमी या लिक्विड ब्लशर के इस्तेमाल से बचें। पाउडर बेस्ड ब्लशर लगाएं।
- ध्यान रहे, लिक्विड या क्रीमी आईशैडो की जगह हमेशा पाउडर बेस्ड आई शैडो का इस्तेमाल करें। इसी तरह लिक्विड आईलाइनर की जगह काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें।
Oily Skin Pe 8 Easy Homemade Face Scrub |ऑयली स्किन के लिए 8 आसान होममेड फेस स्क्रब
Natural Homemade Skin Toner : हर तरह के स्किन के लिए 4 होममेड स्किन टोनर
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.