Eye Flu Symptoms, Causes and Remedies Hindi Me | आई फ्लू के लक्षण, कारण व उपाय हिंदी में

देश में बहुत सारे शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है। जोरों से बारिश होने के कारन लोंगो का जीवन की अस्तव्यस्त हो गया है इसके अलावा बढ़ती बारिश के वजह से अलग अलग संक्रमित बीमारिया बढ़ रही है, उसीमे से एक संक्रमित बीमारी है ”Eye Flu ” (आई फ्लू ) ये एक आँखों से जुडी बीमारी है जो आजकल तेजी से बढ़ रही है। आइये जानते है इसके लक्षण, कारण व उपाय।

क्या होता है आई फ्लू ? | What Is Eye Flu ?

आई फ्लू, जिसे आम तौर पर पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है, ये बारिश के मौसम में होनेवाली एक आम समस्या है।
आई फ्लू में आँखों के सफ़ेद भाग में संक्रमण हो जाता है, वैसे आई फ्लू ( के ज्यादातर मामले वायरल इन्फेक्शन यानि सर्दी खासी वाले वायरस के कारण बढ़ते है। इन बरसाती मौसम में फंगल इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ने लगता है, वही हवा में ढेर सारा प्रदुषण भी इस आँखों की बीमारी का कारण बनता है।

आई फ्लू के लक्षण. | Symptoms Of Eye Flu

  • आंखों में खुजली या रेत जैसा अहसास होना
  • आंखों की सफेद भाग लाल होना
  • आंखों से पानी निकलना
  • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
  • पलकों में सूजन होना
  • आँखों में दर्द होना

आई फ्लू के कारण. | Causes Of Eye Flu

  • लम्बे समय तक बारिश के पानी में भीगना या लम्बे समय तक पसीने में काम करने के वजसे भी आँखों में इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है।
  • वायु की कणों ( वायु प्रदुषण ), पालतू जानवरों के तत्वों या धूल मिट्टी के संवेदकों के कारण भी एलर्जी कंजंक्टिवाइटिस हो सकता है।
  • इसके अलावा जो पहले से आई फ्लू ( Eye Flu ) से पीड़ित है उनक हाथ से हाथ मिलानेसे और अस्वस्छ हाथों को छुनेसे भी इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ता है।
  • आई फ्लू ( Eye Flu ) से पीड़ित व्यक्ति के कपडे पहन ने से भी ये इन्फेक्शन होने की सम्भावना बनी रहती है।

आई फ्लू फैलानेवाले कुछ घटक | Some Factors That Cause Eye Flu.

  • वायरल संक्रमण : वायरल कंजंक्टिवाइटिस बहुत ज्यादा संक्रामक होता है, ये अक्सर सर्दी जैसे दूषित श्वसन बूंदो के संपर्क में आनेसे फैलता है।
  • बैक्टीरियल संक्रमण : बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस बैक्टीरिया के कारण होता है जैसे की दूषित हाथों, कॉन्टैक्ट लेन्सेस, मेकअप जैसे सोर्सेस से बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण भी हो सकता है।
  • एलर्जीक रिएक्शन: वायु की कणों, पालतू जानवरों के तत्वों या धूल मिट्टी के संवेदकों के कारण एलर्जी कंजंक्टिवाइटिस प्रकट हो सकता है। ये संक्रामक नहीं है।
Eye Flu Symptoms, Causes and Remedies Hindi Me
आई फ्लू फैलानेवाले कुछ घटक

 

आई फ्लू से बचने के उपाय. | Ways To Avoid Eye Flu

  • खासकर अपनी आंखों को छूने से पहले, अपने हाथ अक्सर धोते रहें ताकि संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो।
  • अगर आपको कंजंक्टिवाइटिस है यानि आई फ्लू ( Eye Flu ) से पीड़ित है, तो आंखों का मेकअप न करें और दूसरों के साथ इसे शेयर न करें, ताकि बाकि लोग Eye flu से संक्रमित न हो।
  • आई फ्लू ( Eye Flu ) से पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहन कर रखे ।
  • मोबाइल या टीवी ज्यादा देर देखने से बचे।
  • आँखों को बार बार न छुए।
  • बारिश में भिगनेसे बचे।
  • भीड़ वाली जगह से बचे।
  • अपने हाथो को नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइज़र से साफ़ करते करे।

आई फ्लू होने पर क्या करे ? | What To Do When You Have Eye Flu?

अपनी आँखों को गुनगुने पानी से क्लीन करे। याद रहे अपनी आँखों को क्लीन करने के पहले अपने हाथ साबुन से स्वच्छ धो ले।

आँखों को क्लीन करने के लिए कोई साफ़ और स्वच्छ सूती कपडे का इस्तेमाल करे।

आई फ्लू ( Eye Flu ) के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

 

Home Remedies For Piles In Hindi | बवासीर का घरेलु उपचार हिंदी में।

Some Effective Home Remedies For Irregular Periods | अनियमित पीरियड्स के लिए कुछ असरदार घरेलु उपाय।

 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय ले।

 

Leave a Comment