ऑयली स्किन के लिए मेकअप कैसे करे ?

ऑयली स्किन के लिए मेकअप करना अपने आप में ही बहुत मुश्किल काम है। क्यों की ऑयली स्किन में मुहासे, रोमछिद्रे, चेहरे पर अत्याधीक ऑइल आना आदि जैसी समस्या अधिक ज्यादा होती है, इसलिए ऑयली स्किन को विशेष देखभाल की जरुरत होती है। 

मेकअप एक ऐसी चीज़ है, जिसे सही तरीके से किया जाए तो व्यक्तित्व में निखार आ जाता है। वैसे तो हर लड़की अपने आप में खूबसूरत और ख़ास होती है  लेकिन अगर वो अच्छी तरह से मेकअप करे तो उसकी खूबसूरती कई गुना और बढ़ जाती है।

मेकअप से पहले अपनी ऑयली स्किन को कैसे तैयार करे?

क्लींजिंग ( Cleansing ) मेकअप करने से पहले, अपने चेहरे को oil-free फेस वॉश या फोम फेस वाश से साफ करें। इससे एक्सेस तेल और गंदगी हट जाएगी। या आप आयल फ्री क्लीन्ज़र का भी इस्तेमाल कर सकते है।

टोनर ( Toner ) क्लींजिंग के बाद बारी आती है टोनर की,टोनर आपके पोर्स को टाइटन करता है , जिससे तेल बनना कम होता है। आप गुलाब जल या ऑयल-फ्री टोनर का इस्तेमाल कर सकते है।

मॉइस्चराइज़िंग ( Moisturizing) टोनर के बाद आप ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगाए क्यों की ऑयली त्वचा को भी मॉइस्चराइज़ की ज़रूरत होती है। इससे आपकी त्वचा hydrated रहेगी और आपकी स्किन ऑयल फ्री रहेगी।

ऑयली स्किन के लिए कैसे मेकअप करे ? 

 प्राइमर (Primer) प्राइमर जरूर लगाए प्राइमर लगाना बेहद जरुरी है ये न सिर्फ आपके चेहरे पर का तेल को नियंत्रित रखता है बल्कि आपके मेकअप को लम्बे समय तक ठीके रहने में मदत करता है.

फाउंडेशन( Foundation ) अब आप सबसे पहले फाउंडेशन लगाए। फाउंडेशन का चुनाव आप अपनी स्किन टोन के अनुसार करे।ऑयल-फ्री, मैट फिनिश फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

कंसीलर (Concealer) कंसीलर लगते समय आप ऑयल-फ्री कंसीलर का चयन करें। कंसीलर आपके चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदत करता है।

पाउडर ( Powder ) कंसीलर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को आप स्पॉन्ज से लगाते हुए मेकअप को सेट करे। इससे मेकअप सेट होता है और ऑयल कंट्रोल होता है।

ब्लश (Blush) ऑयली स्किन पर डार्क ब्लश का इस्तेमाल कभी न करे। ब्लश लेते वक़्त हमेशा पाउडर ब्लश का चुनाव करे क्यों की क्रीम ब्लश ऑयली त्वचा पर ज़्यादा अच्छा नहीं लगता है।

आई मेकअप (Eye Makeup) आप अपने आई मेकअप के लिए भी ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें, ताकि वो ऑयल से स्मज न हो सके।

लिप मेकअप (Lip makeup) लिपस्टिक चुनने से पहले अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें।हमेशा मैट फिनिश लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो ऑयली शाइन को कम करते हैं।

सेटिंग स्प्रे (Setting spray) मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। ये मेकअप को बनाए रखता है और ऑयली शाइन को कम करता है।

To Read Full Article Click Below