8 Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के 8 घरेलु नुस्खे.

बढ़ता वजन तो जैसे आजकल काफी आम बात हो गई है। वजन घटाने ( Weight Loss ) के लिए लोग कई सारे उपाय करते रहते है। हर किसी को आजकल फिट एंड फाइन लगना है, खूबसूरत और कॉंफिडेंट दिखना है। क्यों की अब स्वस्थ जीवन शैली का महत्व काफी बढ़ता जा रहा है और इसका एक अहम हिस्सा वजन नियंत्रण है। आजकल की तेजी से बढ़ती दिनचर्या और अनियमित आहार के कारण, बढ़ते वजन की समस्या एक आम समस्या बन गई है। हमारे आसपास कई सारी ऐसी चीज़े होती होती है जिनकी मदत से आप आसानी से अपना वजन घटा सकते है। लेकिन हमे ज्यादा जानकारी न होने के कारण हम उन्हें प्रयोग नहीं कर पाते। इसलिए आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में, आपको वजन घटाने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे।

8 Home Remedies For Weight Loss | वजन घटाने के 8 घरेलु नुस्खे.

1.निम्बू और शहद : निम्बू और शहद ये एक सामान्य घरेलू उपाय है जो कुछ लोग वजन घटाने में मदद के लिए अपना सकते हैं। यह हेल्दी ड्रिंक है जो आपको एनर्जी प्रदान कर सकता है और वजन घटाने की प्रक्रिया को सुधार सकता है।

Home Remedies For Weight Loss | वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
नींबू और शहद का मिश्रण वजन कम करने में मदद कर सकता है .

एक गिलास गरम पानी में आधा निम्बू का रस निकालें और उसमें एक चमच शहद मिलाएं। इसे खाली पेट पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और ये वजन घटाने में मदद कर सकता है।आप प्रतिदिन एक गिलास पानी में निम्बू डालकर पी सकते हैं, जो विटामिन सी की अच्छी श्रोत है और आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।

2.सेब का सिरका : सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) कई लोगों के लिए एक प्रभावी तरीका है जो वजन घटाने में मदद कर सकता है। एक गिलास पानी में एक चमच सेब के सिरके को मिलाकर खाली पेट पीने से यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और अच्छे पाचन को संशोधित करने में मदद कर सकता है, जिससे आपका वजन घट सकता है।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar या ACV)

सेब का सिरका ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। सेब का सिरका खाने के पहले लिया जाने पर आपको भूख कम लग सकती है, जिससे आप अधिक खाने से बच सकते हैं.वही सेब का सिरका बॉडी फैट को कम करने में मदद कर सकता है।

3.रागी : रागी (finger millet) एक सेहतमंद और पौष्टिक अनाज है, जिसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्स, और मिनरल्स होते हैं। यह एक अच्छा आहार है जो वजन कम करने में मदद कर सकता है। रागी में फाइबर की अधिक मात्रा होती है, जो आपके अतिरिक्त भूक को कण्ट्रोल करता है। और आपके पेट को भोजन के बाद भी लंबे समय तक भरा रख सकती है।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
रागी

रागी में कई मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं, जैसे कि कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, विटामिन बी कंप्लेक्स, और विटामिन डी आदि । ये सभी पौष्टिक तत्व आपके स्वस्थ जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, रागी आपकी सुस्ती और थकान को कम करने में मदद कर सकती हैं, जिससे आप अधिक प्रवृत्ति के साथ व्यायाम कर सकते हैं।
नोट : रागी खाने से पहले, विशेषकर अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हैं, तो अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करे।

ये भी पढ़े : वजन कम करने के लिए 5 होममेड प्रोटीन शेक|5 Homemade Protein Shake For Weight loss In Hindi.

4.पपीता : वजन कम करना चाहते है तो रोजाना पपीते का सेवन करे। पपीता में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो आपको भूख को कम करने में मदद कर सकती है और वजन कम करने में सहायक हो सकती है। पपीता में विटामिन C, विटामिन A, विटामिन E, फोलेट, और अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और वजन कम करने में सहायक होते हैं।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
पपीता को स्वस्थ भूख कमी, पाचन बढ़ावा देने, और वजन प्रबंधन में मदद करने के लिए सेवन किया जा सकता है,

पपीता में पैपेन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को आसानी से पाचन करने में मदद कर सकता है। यह आपके पाचन सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है और भूख को दबा कर वजन कम करने में सहायक हो सकता है। पपीता कम कैलोरी होता है और ज्यादातर पानी से भरा होता है, इसलिए यह वजन कम करने के लिए एक अच्छा स्नैक्स विकल्प हो सकता है।

5.सौंफ : सौंफ एक हर्बल नुस्खा है जो आपका वजन कम कर सकता है। भारी भोजन करने के 15 मिनट पहले आप एक कप सौंफ की चाय पी ले। ये आपके अतिरिक्त भूक को कण्ट्रोल करेगा और आपका वजन कम करने में मदत करेगा । सौंफ में पाचन को सुधारने में मदद करने वाले तत्व होते हैं, जिससे आप अधिक समय तक भूखा महसूस नहीं करते और सही मात्रा में खाते हैं।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
सौंफ (Fennel) एक सुपरफूड है जो पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है और वजन घटाने में मदद कर सकता है।

सौंफ में कम कैलोरी और निर्जन वसा होता है, जिससे वजन कम करने में मदद हो सकती है। इसमें में कई प्रकार के विटामिन्स होते हैं, जैसे कि विटामिन सी, विटामिन क, और फोलेट. ये सभी पौष्टिक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत के लिए महत्वपूर्ण हैं।

6.दही : दही एक पौष्टिक खाद्य है जो प्रोटीन, कैल्शियम, और पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, लेकिन अगर आप इसका सेवन करके वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको दही की मात्रा और दही खाने के तरीके का ध्यान रखना होगा।लो-फैट या स्किम्ड दही : लो-फैट या स्किम्ड दही में कम फैट होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल करके आप अपनी कैलोरी कम कर सकते हैं।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
यदि आप वजन कम करने के लिए दही खा रहे हैं, तो लो फैट दही का चयन करें।

सौफ़्ट दही या ग्रीक योगर्ट : इनमें अधिक प्रोटीन होता है, जिससे आपकी भूख जल्दी शांत होती है और वजन कम करने में मदद होती है। दही की मात्रा को सीमित रखें, खासकर अगर आप लो-फैट या स्किम्ड दही का इस्तेमाल कर रहे हैं। दही से बने सलाद में भी अनेक पोषण तत्व होते हैं इसलिए आप अपने डाइट में सलाद भी ले सकते है।

7.खीरा : जब भी आपको भूक लगे तब आप खीरा खाये ,क्यों की इससे आपका वजन बिलकुल भी नै बढ़ेगा। क्यों की खीरे में लौ कैलोरी होती है। खीरा एक ऐसा फल है जिसमे 96 % पानी होता है और ये फाइबर से युक्त होता है। एक मध्यम आकार का खीरा (लगभग 300 ग्राम) आमतौर पर करीब 45 से 50 कैलोरी का होता है।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
ककड़ी (Cucumber) वजन कम करने में सहायक हो सकती है क्योंकि इसमें कम कैलोरी होती है और ज्यादा पानी होता है।

इसमें कोई भी फैट नहीं होता है, और यह कैल्शियम, पोटैशियम, और विटामिन C का अच्छा स्रोत हो सकता है। आप खीरे को दही के साथ मिलाकर रायता बना सकते है। इसमें धनिया, पुदीना और नमक जैसे स्वाद बढ़ाने वाले तत्वों का उपयोग करें। वही आप खीरे को छोटे स्लाइस या स्टिक्स में काटकर, इसे हेल्दी स्नैक के रूप में भी खा सकते हैं।

8.टमाटर : टमाटर (Tomato) एक कम कैलोरी और पौष्टिक सब्जी है जो आपको वजन कम करने में मदद कर सकती है। टमाटर में फाइबर होता है, जो भूख को कम करने में मदद कर सकता है और वजन कम करने में सहायक हो सकता है।

Home Remedies For Weight Loss|वजन घटाने के घरेलु नुस्खे.
टमाटर (Tomato) एक कम कैलोरी और पौष्टिक सब्जी है जो आपको वजन कम करने में मदद कर सकती है।

टमाटर में विटामिन C होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी स्रोत है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। इसमें फाइबर अधिक और कैलोरीज कम होती है। टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो हृदय, और आँतों के स्वास्थ्य के लाभ के लिए जाना जाता है।इसके अलावा टमाटर में थायमिन होता है जो आहार से ऊर्जा प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

नोट : किसी भी डाइट बदलाव से पहले अपने हेल्थ प्रोफेशनल की सलाह अवश्य प्राप्त करे ।

ये भी पढ़े : 5 Healthy Breakfast For Weight loss|जल्दी वजन घटाने वाला सेहतमंद नाश्ता.

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय ले।

 

Leave a Comment