घर पर ही करे मैनीक्योर इन 8 स्टेप्स में|Manicure At Home In Hindi

मैनीक्योर एक सौंदर्य और स्वास्थ्य सेवा है जिसमें आपके हाथों के नाखूनों की देखभाल शामिल होती है।  हम सब खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए काफी कुछ करते है। उसमे हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है हमारा चेहरा। हम अपने चेहरे की खूबसूरती ध्यान में रखते हुए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है,  पार्लर जाते है महंगे महंगे ट्रीटमेंट करवाते है। लकिन इस चक्कर में हम अपने हाथो पर और पैरों पर उतना अच्छी ध्यान नहीं दे पाते। जब भी हम किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के बाद लोगों से हाथ से हाथ मिलते है तब हमारा ध्यान अपने हाथों पर जाता है। और हमारे हाथों का स्पर्श ही हमारे त्वचा के बारेमे बहुत कुछ कहता है। इसलिए हमारे हाथों की उतनी ही केयर करना जरुरी है जितनी की हम अपने चेहरे की करते है। हाथों की केयर करने के लिए मैनीक्योर सबसे अच्छा तरीका है।
वैसे तो लड़किया मैनीक्योर करवाने पार्लर ही जाती है। लेकिन आपको ये ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद पार्लर जाने की जरुरत महसूस नहीं होगी। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको घर पर ही मैनीक्योर करने की विधि बताएंगे। लेकिन मैनीक्योर करनेसे पहले हम ये जानेंगी की मैनीक्योर होता क्या है ?

मैनीक्योर क्या है | What is Manicure

  • मैनीक्योर एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है जो हाथो और नाखुनो के लिए किया जाता है। मैनीक्योर करनेसे आपके हाथ साफ़, सॉफ्ट, मुलायम दिखने लगते है। इसमें नेल्स को शेपिंग करना,पॉलिशिंग करना और फाइलिंग करना होता है। जिससे आपके हाथ और नाख़ून चमकदार होने लगते है।

मैनीक्योर के लाभ | Benefits Of Manicure

  • मैनीक्योर करनेसे आपके हाथ और नाख़ून साफ़, मुलायम और ग्लोइंग लगते है।
  • मैनीक्योर करते समय आपके हाथों की मालिश भी की जाती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।
  • आपके नाख़ून स्वस्थ और टूटते नहीं है।
  • आपके हाथो की त्वचा रूखी और बेजान नहीं दिखती है।
  • हाथों में और नाखुनो में चमक आती है।
  • मैनीक्योर करनेसे हाथो में नमी आ जाती है और हाथ आकर्षक दिखने लगते है।

मैनीक्योर करने के लाभ तो अब आप अच्छेसे जान चुके है, तो आपका भी मन अपने हाथों को खूबसूरत बनाने का या मैनीक्योर करने का कर रहा होगा।अब हम आपको बता रहे हैं कि घर में मैनीक्योर कैसे करें। इसमें हम आपको मैनीक्योर की सामग्री के बारे में और मैनीक्योर करने की विधि के बारे में बताने जा रहे है।इससे पहले कि आप घर पर मैनीक्योर करने की विधि जानें, उससे पहले हम आपको मैनीक्योर की सामग्री के बारे में बता दें। क्यों की अच्छा मैनीक्योर तभी हो सकता है जब आपके पास मैनीक्योर करने की सामग्री हो।

मैनीक्योर की सामग्री | Manicure Tools

मैनीक्योर की सामग्री | Manicure Tools
इन सामग्री से करे मैनीक्योर
  1. गरम पानी
  2. एक छोटी थैली (या मैनीक्योर बोल)
  3. नेल पॉलिश रिमूवर
  4. नेल कटर
  5. नेल फाइल
  6. क्यूटिकल पुशर (नाखूनों के किनारों को धकेलने के लिए)
  7. क्यूटिकल क्रीम या तेल
  8. हैंड स्क्रब
  9. मॉइस्चराइज़र
  10. नेल पॉलिश

मैनीक्योर करने की विधि | Procedure Of Manicure

स्टेप: 1 

Manicure
मैनीक्योर करने की विधि | Procedure Of Manicure

मैनीक्योर शुरू करने से पहले ,मैनीक्योर के सारे टूल्स अपने पास लेकर बैठे।

स्टेप: 2

Manicure
नेल पॉलिश को हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग किया जाता है।

अगर आपने पहले से ही कोई नेल पॉलिश लगायी हुई है तो उसे एक कॉटन और नेल रिमूवर की मदत से साफ़ करे।

स्टेप: 3

Manicure
नेल फाइल का उपयोग नेल्स को आकार देने और सींग करने के लिए किया जाता है।

नाखुनो को अपनी पसंद का शेप देकर उन्हें काट ले। नाख़ून काटने के बाद नेल फाइलर से नाख़ून की नुकीली सतह को घिसकर गोल करे। नाखुनो को फाइल करते वक़्त उनपर ज्यादा दबाव न डाले, कोशिश करे की नेल फाइल से नाख़ून का शेप ज्यादा खराब न हो। ध्यान रहे की नेल फाइलर को हमेशा आड़ा चलाये।

स्टेप: 4

Manicure
मैनीक्योर को करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करे

अब एक टब में गुनगुना पानी ले ,उसमे थोड़ा शैम्पू या फेसवाश मिला कर उसमे अपने हाथों को कुछ देर के लिए डुबोकर रख दे। इससे आपके नाखुनो में जमी गन्दगी ,डेड स्किन को निकलने में आसानी हो जाएगी।अब अपने हाथों को पानी से बाहर निकाले और हैंड स्क्रब की सहायता से अपने हाथों को स्क्रब करे। अब हाथों को साफ़ करके उन्हें तौलिये से पोंछ ले।

स्टेप: 5

Manicure
क्यूटिकल पुशर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग क्यूटिकल्स को पीछे धकेलने और ढीला करने के लिए किया जाता है ।

उसके बाद क्यूटिकल में क्रीम लगाकर उन्हें मसाज करें।अब क्यूटिकल पुशर लेके आपके नाखुनो के क्यूटिकल्स को धीरे धीरे से हटाए। ध्यान रहे की क्यूटिकल्स को ज्यादा न काटे ,क्यों की वो क्यूटिकल्स ही है जो आपके नेल्स को प्रोटेक्ट करते है।

स्टेप: 6

Manicure
मैनीक्योर के बाद आपके हाथों को मोइस्चराइज़ करने के लिए हैंड लोशन या क्रीम का उपयोग किया जाता है।

अब अपने हाथों की मालिश अच्छी क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाकर 10 -15 मिनट तक करे। नाखूनों की और उसके पास वाले हिस्से पर भी मालिश करे। इससे आपके हाथ हाइड्रेटेड रहेंगे।

स्टेप: 7

manicure
नेल पॉलिश के बेस कोट का उपयोग नेल्स की सुरक्षा के लिए किया जाता है, और नेल पॉलिश को चिप चिप होने से रोकता है।

अब अपने नेल्स पर बेस कोट लगाए। इससे नाखुनो की सतह और सॉफ्ट हो जाएगी। बेस कोट एक तरह नाखुनो का प्राइमर है जो आपके नाखुनो को नुक्सान से बचाएगा और उससे नेल पॉलिश भी ज्यादा देर टिकेगी।

स्टेप: 8

Manicure
आपकी पसंद के नेल पॉलिश का उपयोग अपनी इच्छा के रंग में करने के लिए किया जाता है।

10 अब अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश का टॉप कोट लगाए, और उसे 10 -15 मिनट सुखाये। अब आपका मैनीक्योर तैयार है।

 

ध्यान रहे | Precautions

  • अगर आपके नाख़ून पिले पड़ गए है तो उन्हें निम्बू का रस या लैवेंडर ऑयल जरूर लगाए।
  • नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के पहले उन्हें क्लीन्ज़र या नेल पॉलिश रिमूवर से जरूर साफ़ करे। जिससे नेल्स पर नेल पॉलिश अच्छेसे चढ़े।
  • सप्ताह में एक बार अपने नाखुनो को बिना किसी नेल पॉलिश या नेल आर्ट किये बिना रखे। ताकि आपके नेल्स हेल्दी रह सके।
  • नेल पॉलिश को नियमित रूप से लगाने और हटाने, या कठिन नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करने से नाखून कमजोर बन सकते है और वे कठिन हो सकते हैं।
  • अगर आप हमेशा नेल पॉलिश लगाकर रखते हैं, तो आप नाखूनों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
  • नेल पॉलिश रिमूवर का कम से कम उपयोग करें, और एसीटोन-फ्री रिमूवर का उपयोग करें।

 

यह भी पढ़ें –

घर पर ही करे फ्रूट फेशियल | Fruit Facial At Home.

Chehre Par Ke Open Pores Kaise Hataye|चेहरे पर के ओपन पोर्स कैसे हटाए

 

 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आप किसी त्वचा रोग से ग्रसित है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय ले।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment